enewsmp.com
Home क्राइम महिला के साथ हुआ दुष्कर्म,पती को जान से मारने की धमकी,पुलिस की भूमिका संदिग्ध

महिला के साथ हुआ दुष्कर्म,पती को जान से मारने की धमकी,पुलिस की भूमिका संदिग्ध

श्योपुर (ई न्यूज़ एमपी)जिले के आदिवासी क्षेत्र कराहल के पहला गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।जहां पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार साहब मेरा तिन महीने तक शाररिक शोषण हुआ विरोध करने पर मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। जब इस मामले को लेकर थाना पुलिस पहुँची अपनी बीती सुनाई,जहाँ थाना पुलिस द्वारा उल्टा पीड़िता को धमकाया शिकायत वापस लेने की दी धमकी दी गई है, इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की है।पीड़िता ने बताया कि हिरनीखेड़ा गांव के हरिशंकर मीणा पुत्र चतरू का यहाँ हाड़ी मजदूरी का काम करते थे तिन महीने पहले खेत पर काम करते समय हरिशंकर के ड्राईवर रामविलास पुत्र फल्लू बेरवा ने महिला से जबरदस्ती बलात्कार किया,किसी को बताने पर पती की हत्या करने की धमकी दिया था,पीड़िता के साथ कई बार रामविलास ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।पीड़िता ने जब 23 सितम्बर की रात छुप कर बड़ोदा थाने आये और अपनी पूरी आबिति सुनाई,पुलिस ने एक आवेदन लिखवाकर कार्यवाही का भरोसा देकर गांव लौटा दिया,दूसरे दिन दो पुलिसकर्मी हिरनीखेडा गांव पहुंचे और आरोपी से मिलकर पीड़िता के पती से कोरे कागज पे साइन करवा लिए,एसपी ने इस मामले की जाँच कर पीड़ित महिला व् पती को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।





Share:

Leave a Comment