enewsmp.com
Home क्राइम होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा

होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- होमवर्क न करने पर चौथी के छात्र की बेरहमी से की पिटाई का मामला सामने आया है। मानव अधिकार आयोग ने इस पर छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से जांच प्रतिवेदन तलब किया है। मामला संकल्प उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंसर का है।
जानकारी के मुताबिक चौथी कक्षा के छात्र ने स्कूल से दिया गया होमवर्क नहीं किया था। इस पर क्लास टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया गया कि बच्चे को हॉकी से पीटा गया। मामले में स्कूल प्रबंधन ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर दी छात्र के पिता ने स्कूल के प्रबंधक और दो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर जांच कर रही है।

Share:

Leave a Comment