सागर(ईन्यूज़ एमपी)- सागर जिले के सानोध थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने दो आरोपियों से 67 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया है, गाँजे की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है ।दोनों आरोपी बाइक से गढ़ाकोटा तरफ ले जा रहे थे गांजा।सागर के परकोटा निवासी कमल ठाकुर और सदर का दीपक राय ले जा रहे थे बाइक पर गांजा । दो अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी सम्भावना।