इंदौर(ईन्यूज़ एमपी )जिले के एक युवा ठेकेदार ने जहर खा कर आत्म हत्या कर ली है मृतक के पास से 3 पेज का सुसइड नोट बरामद हुआ है प्रदेश में भ्रष्टाचार और सूदखोरों से परेशान होकर शहर के एक युवा ठेकेदार ने आत्महत्या कर ली। तीन पेज के सुसाइड नोट में उसने इन अधिकारियों के साथ ही उन सूदखोरों का नाम लिखा है, जिनकी वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा। सुसाइड नोट में उसने अब तक के लेनदेन से लेकर घूंस मांगने तक की बात लिखी है। उसने अपनी आखिरी इच्छा बताते हुए पिता को लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार अंबाजी में ही कर दें, उसे इंदौर लेकर नहीं जाएं। मिली जानकारी अनुसार युवा ठेकेदार प्रकाश परिहार ने भ्रष्ट अफसरों और सूदखोरों से तंग आकर जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक प्रकाश परिहार ठेकेदार था और सरकार के कई प्रोजेक्ट में काम करते हुए उसने बिल्डिंग निर्माण किया था। परिहार ने प्रदेश में 40 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण करवाए, लेकिन काम पूरा होने के बाद भी घूस नहीं देने के कारण बिल पास नहीं हुए। बिल पास करने के लिए इंदौर और भोपाल में बैठे भ्रष्ट अधिकारी घूस के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहे थे। परिहार ने बिल पास करवाने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन अधिकारी पैसों की मांग पर अड़े रहे। दूसरी ओर प्रकाश ने सूदखोरों द्वारा उसे परेशान करने का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है। हालातों से परेशान होकर परिहार ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।