भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) जम्मू में एक व्यवसायी, उसकी पत्नी, बेटी सहित 6 लोगों की हत्या के आरोप में 7 साल से जेल में बंद और फांसी की सजा पाए संग्राम पारदी को जम्मू पुलिस मंगलवार को गुना लेकर आई। सुरक्षा इतनी तगड़ी थी कि जिस जगह से इस बदमाश को लेकर पुलिस अदालत तक पहुंची, वहां से लोगों को हटा दिया था। पारदी समुदाय के लोग उससे मिलने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम खेजरा चक निवासी बदमाश संग्राम सिंह पारदी को जम्मू पुलिस मंगलवार सुबह 10.30 बजे गुना लेकर आई। पुलिस के एक बड़े वाहन से उसे लाया गया। सुरक्षा इतनी तगड़ी थी कि 15 जवान और पुलिस अधिकारी साथ में थे और सभी के पास अत्याधुनिक गन थीं। उसे उस अदालत में लेकर पहुंचे, जहां उसकी पेशी थी। बाहर भी गनर तैनात हो गए। करीब 1 घंटे तक उसकी दो मामले में पेशी हुई। वापस ले जाने के लिए दूसरे रास्ते पर वाहन खड़ा किया और तगड़ी सुरक्षा के बीच उसमें बिठा दिया गया। जब आरोपी को लेकर जम्मू पुलिस जाने लगी तो कैंट थान से फालो वाहन भी आ गया और उसे सुरक्षित गुना क्षेत्र से निकालकर आया। हत्या के आरोप में सात साल से जेल में बंद संग्राम पारदी को हाल ही में सुनाई गई है फांसी की सजा आपसी विवाद में किया था हमला आरोपी संग्राम सिंह के खिलाफ धरनावदा थाना क्षेत्र में वर्ष 2007 एवं 2008 में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हुए थे। इन मामलों में फरियादी विक्रम और धनमान की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। इसके बाद यह मामला अदालत में पेश हुआ। इन्हीं दोनों मामले में आरोपी पेश नहीं हो रहा था।