ग्वालियर( ईन्यूज़ एमपी) एंबुलेंस ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही कार कई बार हाईवे पर पलटी और नीचे खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और एंबुलेंस सहित कार में बैठे 4लोग घायल हो गए। यह सागर निवासी वाहिद अली अपनी पत्नी और दामाद शहनवाज के साथ ग्वालियर कार से आ रहे थे। सोमवार की सुबह घाटीगांव इलाके में अचानक एक तेज स्पीड से आती हुई जननी एक्सप्रेस (एंबुलेंस) ने उनकी कार में टक्कर मार दी।-अचानक इस टक्कर से कार हाईवे पर पलटी और नीचे खाई में जा गिरी। इससे कार बुरी तरह टूट गई और उसमें बैठे वाहिद अली और उनकी पत्नी बेगम का शरीर फंस गया। इसमें वाहिद की मौत कार में ही हो गई। घायल बेगम को ग्वालियर लाया गया, लेकिन उनकी भी मौत हो गई। इस हादसे में दामाद शहनवाज घायल हो गया। शहनवाज को ग्वालियर लाकर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।