enewsmp.com
Home क्राइम फांसी पर लटकता मिला किसान का शव , हत्या की आशंका

फांसी पर लटकता मिला किसान का शव , हत्या की आशंका

ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी )जिले के पिंटो पार्क के पास जडेरुआ गांव में एक किसान का खेत पर ही पेड़ से लटकी बॉडी मिली। मृतक किसान शहर की एक फैक्ट्री में भी काम करता है, उसका एक दिन पहले कुछ पड़ोसियों से झगड़ा एवं मारपीट हुई थी।खेत में उसकी बॉडी जिस तरह फांसी के फंदे पर लटकी है, उसे देख हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा ममला

पिंटो पार्क से सटे जड़ेरुआ गांव में मंगलवार सुबह जेबी मंघाराम फैक्ट्री के कर्मचारी और किसान हरि किशन की बॉडी उसके ही खेत में लगे एक पेड़ की शाखा से लटकी हुई मिली तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई।सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। प्रांरभिक जांच में पता चला कि हरिकिशन का एक दिन पहले कुछ पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था जिसमें उसकी मारपीट भी हुई थी। पुलिस को हरि किशन की बॉडी इस तरह लटकी मिली है कि उसके घुटने खेत की मेढ़ से टिके हुए हैं। साथ ही जिस तरह फांसी लगाने पर आमतौर पर जिस तरह चेहरे और आंखों की हालत हो जाती है, वैसा कुछ भी हरिकिशन की बॉडी में नजर नहीं आ रहा है। इस आधार पर पुलिस हरि किशन की मौत को संदिग्ध मान कर चल रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हरि किशन की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, परिजन व पड़ोसियों से मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Share:

Leave a Comment