इंदौर[ ईन्यूज़ एमपी ]लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीएंडसीपी की डिप्टी डायरेक्टर अनिता कुरोठे के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। टीम जैसे ही कुरोठे के घर पर दाखिल हुई, भीतर का नजारा देख दंग रह गई। सूत्रों के अनुसार यहां से टीम को अब तक करीब 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के कागजात मिले हैं। टीम की कार्रवाई अभी जारी है।- लोकायुक्त की टीम कुरोठे के अलग-अलग टीम ठिकानों पर दबिश दी। एक टीम उनके एबी रोड स्थित शहनाई रेसीडेन्सी के फ्लैट बी 703 पर पहुंची। टीम ने यहां कुरोठे, उनके पति और बेटी के सामने पूरे घर कां खंगाला। इसके अलावा एक टीम पापाया ट्री होटल राऊ और दूसरी टीम कनाड़िया रोड स्थित सिल्वर वैली के 64 संगरीला फॉर्म पर कार्रवाई के लिए पहुंची। कार्रवाई में लगे 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को अब तक की कार्रवाई में नकदी के साथ ही करोड़ों रुपए की संपत्ति, गोल्ड, दुकानें, फ्लैट और फार्म हाउस के कागजात मिले हैं। इंदौर, रतलाम और अब देवास में हैं पदस्थ - मिली जानकारी अनुसार अनिता कुरोठे ने 1994 में नौकरी ज्वाइन की थी। वर्तमान में देवास में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की डिप्टी डायरेक्टर हैं। इसके पहले वे इंदौर और रतलाम में भी रह चुकी हैं। वर्तमान में उनकी सैलरी करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं कुरोठे के पति जगदीश कुरोठे भी सरकारी कर्मचारी थे, उन्होंने 2009 में नौकरी छोड़ दी थी। अब वे पूरा कारोबार देख रहे हैं।