भोपाल (ई न्यूज एमपी )जिस साइको किलर ने अपने मां-बाप को बेरहमी से मौत के घाट उतारकर उन्हें अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं होने दिया। वहीं दरिंदा अब उन्हें मोक्ष दिलाने की बात करता है। जीहां हम बात कर रहे हैं साइको किलर उदयन दास की। जिसने भोपाल में अपनी गर्ल फ्रेंड का कत्ल कर उसे सीमेंट के चबूतरे में दफन कर दिया था। जिसके बाद सामने आया था कि सिर्फ डांटने की वजह से उसने अपने मां-बाप का भी कत्ल कर दिया था। वहीं उदयन दास पश्चिम बंगाल की कोर्ट में अपने मां-बाप को मोक्ष दिलाने की अर्जी लेकर पहुंचा है। पश्चिम बंगाल की बांकुरा कोर्ट में इस साइको किलर ने आवेदन देकर श्राद्ध पक्ष में अपने माता पिता का तर्पण करने की बात कही है। इसके साथ ही उसने रायपुर में जहां माता-पिता को जमीन में गाड़ दिया था, वहां उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करने की भी इच्छा जताई है। फिलहाल कोर्ट ने उदयन दास के आवेदन पर कोई निर्णय नहीं सुनाया है। देशभर में चर्चा का विषय रहा आकांक्षा मर्डर केस भोपाल में पला-बढ़ा सीरियल किलर उदयन दास की मुलाकात पश्चिम बंगाल की ही लड़की आकांक्षा से फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद वह उदयन से प्यार करने लगी। इसके बाद वह घर से भागकर उदयन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। उसने आकांक्षा का गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसे घर की पहली मंजिल पर ही चबूतरे में चुनवा दिया था। कैसे किया मर्डर - 14 जुलाई 2016 को रात में जब आकांक्षा से उदयन की बहस हुई तो आकांक्षा सो गई, लेकिन उदयन रादभर जागता रहा और मर्डर के प्लानिंग करने लगा। - अगले दिन सुबह वह आकांक्षा की छाती पर बैठ गया और तकिए से उसके तब तक मुंह दबाए रखा जब तक कि उसकी सांसे थम नहीं गई। इसके बाद भी वह शांत नहीं हुआ और उसने हाथों से भी उसका गला दबा दिया। - आकांक्षा का गला दबाने के बाद वह उसकी बाडी को घीटकर दूसरे कमरे में ले गया और घर में पड़ा पुराना बॉक्स खालीकर उसमें शव को बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद उसने बाक्स में सीमेंट का घोल भी भर दिया। - उस बॉक्स में में घोल भरने और चबूतरा बनाने में उसने कुल 14-15 बोरी सीमेंट का उपयोग किया। क्यों किया ऐसा - उदयन को इतना गुस्सा इसलिए आया कि उसके साथ पत्नी की तरह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही आकांक्षा अपने दोस्त से फोन पर अक्सर बात करती थी और उसे यह पसंद नहीं था।इसके बाद मामला उजागर होने के बाद पता चला कि उदयन ने तो कई सालों पहले अपने माता पिता की भी हत्या करके उन्हें भी रायपुर स्थित घर के परिसर में दफन कर दिया था।