enewsmp.com
Home क्राइम तीन दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 7 घायल, एक गंभीर

तीन दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 7 घायल, एक गंभीर

टायर बर्स्ट हाने से अनाज व्यापारी की कार अनियंत्रित होकर ट्रक और बाइक से टकराई, सात लोग घायल
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर रविवार दोपहर टायर बर्स्ट होने से अनाज व्यापारी की कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार ने सामने जा रही बाइक को भी टक्कर मार दी। घटना में सात लोग घायल हो गए। इसमें व्यापारी के मुनीम की हालत गंभीर है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया है। घटना में कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अनाज व्यापारी गेहूं का सैंपल देखने सतवास जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। पुलिस ने बताया शहर के अनाज व्यापारी हरप्रीत खनूजा पिता राजेंद्र खनूजा, उसका मुनीम कैलाश राजपूत और भुसावल निवासी भीकन पिता काशीनाथ चौधरी कार से सतवास जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर सोयाबीन प्लांट के पास अचानक कार का टायर बर्स्ट हो गया। इससे असंतुलित होकर कार सामने से आ रहे ट्रक के ड्रायवर साइड वाले हिस्से से टकरा गई। साइड से कट लगने से कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इसमें कार में सवार तीन और बाइक सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं। इसमें कैलाश राजपूत को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रैफर कर दिया गया है। इसके अलावा खनूजा को हाथ, पैर में गंभीर चोटें हैं। भीकन को पैर में चोटें आई हैं।
हरदा। दुर्घटना के बाद अस्पताल में घायल को देखने लगी लोगों की भीड़।
बैठक में शामिल होने अबगांव कलां जा रहे थे बाइक सवार
पचौला निवासी अनिल माणिक (18), सोनतलाई निवासी राजकुमार (27) व जगदीश पिता अमरसिंह (25) सामाजिक बैठक में शामिल होने अबगांव कला जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में जगदीश के सिर, पैर व अनिल के पैर में चोटें आई हैं। इसके अलावा राजकुमार को मामूली चोट आई है। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हरदा। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर पड़ी हुई क्षतिग्रस्त कार।
पहला हादसा
हरदा| जिले में रविवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सात लोग घायल हो गए। इसमें से गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया है। ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
िसर्फ वह ही नकारात्मक खबर, जो आपको जानना जरूरी है
नेगेटिव न्यूज सेक्शन
तीसरा हादसा
ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत
हरदा| भैरोपुर के पास ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार भैरोपुर के पास एक शव के पड़े होने की सूचना मिली थी। उसका पीएम करा लिया है। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास है। उसकी जेब से पहचान के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।
दूसरा हादसा
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर प|ी की मौत, पति घायल
हरदा| बाइक पर जा रहे पति प|ी को रविवार शाम सीमेंट से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में प|ी की मौत हो गई, पति को चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया खमगांव निवासी श्रवण राजपूत (40) अपनी प|ी राजश्री (35) के साथ धुरगाड़ा में रिश्तेदारी में बैठने गए थे। इसी दाैरान वापस लौटते समय शाम करीब 5:30 बजे पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल पति-प|ी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प|ी को मृत घोषित कर दिया। पति श्रवण का इलाज चल रहा है।

Share:

Leave a Comment