कटनी(ईन्यूज़ एमपी)- कोतवाली थाना अंर्तगत नई बस्ती में पुलिस की वर्दी पहने पांच आरोपियों ने एक व्यापारी से 10 लाख रुपए लूट लिए तथा उसके साथ जमकर मारपीट की है। आरोपियों ने जिस व्यक्ति से मारपीट की है वो मोबाइल दुकान चलाता है, पीड़ित व्यापारी ने आरोप लगाया है कि नकली पुलिस वालों ने उसके तथा उसकी दुकान में काम करने वाले युवक के साथ जमकर मारपीट की है तथा लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नईबस्ती निवासी सुमित भाटिया की मोबाइल की दुकान है।वे गुरुवार रात मोबाइल खरीदने के लिए दिल्ली जा रहे थे। घर से सुमित अपने दुकान में काम करने वाले युवक हनी सोनी के बाइक से मुड़वारा स्टेशन जाने के लिए जैसे ही निकले रास्ते मे घात लगाये बैठे बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की तथा उनका पैसों से भरा बैग छीन लिया। फिलहाल पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस को आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।