भोपाल [ई न्यूज़ एमपी]शनिवार देररात करीब सवा दो बजे सुपर कॉरिडोर टी पर जबर्दस्त हादसा हो गया। एक कार यहां विज्ञापन पोल को तोड़ते हुए झाड़ियों में जा घुसी। कार करीब 120 किमी की रफ्तार में थी। कार के एयरबैग खुल गए थे और गाड़ी लॉक हो गई थी। उसमें सवार सात युवक-युवती अंदर ही फंस गए थे। तीन तो अगली सीट के नीचे फंसे रहे। शुक्र है कि इसी क्षेत्र में पीसीआर वैन मौजूद थी, इसलिए तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और युवक-युवतियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। पुलिस को कार में एक शराब की बॉटल और ई-सिगरेट भी मिली है। एरोड्रम टीआई आरडी कानवा ने बताया कि कार तेज रफ्तार में होने से सुपर कॉरिडोर टी पर टर्न लेने के बजाए पोल को तोड़ते हुए बीएसएफ की बाउंड्री में झाड़ियों में घुस गई। तत्काल पुलिस पहुंची और लॉक हो चुकी कार से घायलों को निकाला। पुलिस का कहना है कि अगर पुलिस वहां मौजूद नहीं होती तो सुबह ही एक्सीडेंट का पता चल पाता। एक्सीडेंट के बाद कार के माइलो मीटर पर कार की रफ्तार 120 पर नजर आ रही थी।