enewsmp.com
Home क्राइम ध्वज उतारने के दौरान छत से गिरे युवक की मौत

ध्वज उतारने के दौरान छत से गिरे युवक की मौत

विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की कुरवाई तहसील मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय में 15 अगस्त पर शाम 6 बजे राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान 28 वर्षीय भृत्य सुरेंद्र दांगी छत से गिर गया जिसकी बीती रात मृत्यु हो गई | कुरवाई तहसील के शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ए.के. पारिख ने बताया कि उक्त चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी 15 अगस्त की शाम राष्ट्रीय ध्वज उतारने कालेज की छत पर गया था,उसी दौरान वहां गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट आने से बह घायल हो गया जिसे उसकेे परिजनों द्वारा कुरवाई जन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया गया और विदिशा से रात्री में ही उसे भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया, इस दौरान रास्ते मे ही बीती रात उसकी मृत्यु हो हो गई। उधर विदिशा जिले के कुरवाई थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का कुरवाई के चिकित्सालय में पीएम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया गया है।

Share:

Leave a Comment