सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- रामपुर नैकिन पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा किया है।पुलिस ने ओंकार यादव पिता सिद्धनाथ यादव की हत्या के आरोप में राकेश यादव को गिरफ्तार किया है।राकेश यादव ओंकार यादव के साथ ड्राइविंग करता था उसका ओमकार यादव के घर आना जाना था। पुलिस ने मृतक के कॉल डिटेल्स व अंतिम समय तक देखे जाने के बिंदुओं पर इस हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी राकेश यादव का मृतक ओमकार यादव की पत्नी के साथ संबंध था जिसके डर से आरोपी ने ओमकार यादव की हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक को शराब पिलाकर नशे में उसकी हत्या की तथा शव को मोहनिया घाटी के पहाड़ में पत्थरों के बीच दबाकर भाग निकला। उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि अंधी हत्या के खुलासे के लिए सुराग देने वाले को पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने ₹10000 का इनाम घोषित किया था। इस अंधी हत्या के पर्दाफाश करने में रामपुर नैकिन पुलिस के निरीक्षक डी. एन. राज, उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह, उपनिरीक्षक आर.सी. शुक्ला, पीएसआई गौरव नेमा, पी एस आई पूनम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामलोचन वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक पदमेश मिश्रा, आरक्षक महेंद्र विश्वकर्मा और आरक्षक दिनेश शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई