छिन्दवाड़ा(ईन्यूज़ एमपी)- कोर्ट परिसर में पेशी पर आए मोहम्मद इखलाक की प्रशांत साहू और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घटना के बाद शहर में स्थित तनावपूर्णहोने के बाद जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद इखलाक पर शिवसेना नेता नरेंद्र पटेल पर प्राणघातक हमला करने का आरोप लगा था| इसी मामले में पुलिस पेशी के लिए मोहम्मद इखलाक को दोपहर एक बजे कोर्ट लेकर पहुंची थी।लेकिन जैसे ही वे पीछे के गेट से अंदर घुसे इस दौरान वहां मौजूद प्रशांत साहू और उसके साथियों ने उनपर तीन गोलियां चलाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।