ट्रक और बोलेरो की टक्कर,एक की हालत गंभीर, घटना जमोडी चौकी अंतर्गत सीधी बाईपास की मौके से ट्रक चालक फरार| सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-सीधी बाईपास में हुये सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है,जबकि चार अन्य को भी चोटे आई हैं, नौढिया गावं से साकेत परिवार के पांच लोग बोलेरो वाहन क्रमांक MP18 T1585 में सवार होकर मौहरिया जा रहे थे तभी सीधी बाईपास में सिंगरौली से आ रहे ट्रक क्रमांक MP 19 HA 2401 से जोरदार टक्कर हो गयी है हादसे के बाद जहाँ ट्रक चालक मौके से फरार है वहीँ बोलेरो सवार करन साकेत को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है| मामले में जमोडी पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है|