सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के अमिलिया थानान्तर्गत सोनवर्षा गावं में अज्ञात मोटरसायकल की टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है| मिली जानकारी के अनुसार कौसिल्या पटेल और पति भोला पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी बरगावां जिला सिंगरौली मोटरसायकल से खड़बड़ा जा रहे थे लेकिन उन्हें रास्ते में की किसी अज्ञात मोटरसायकल ने टक्कर मार दी| टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी व जख्मी पति का इलाज जारी है|