आगर मालवा (ईन्यूज़ एमपी)- आगर मालवा में सोमवार को बड़ौद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो युवकों कोаअवैध हथियारаबेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो खाली मेग्जीन वаकारतूस बरामदаकिए गये हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी बांग्लादेश सीमा से सटे मालदा जिले के रहने वाले हैं।पुलिस इनसे पूछताछ में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से आरोपियों की खबर मिली थी। इस पर पुलिस ने एक टीम बनाकर आगर बड़ौद रोड पर ग्राम सुदवास फंटा पर खड़े दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस को देखकर दोनों भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो दोनों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार बेचने आए थे। उनके पास और भी हथियार थे, जिन्हें उनके द्वारा राजस्थान के जोधपुर में बेच दिया गया है।