देवसर(ईन्यूज़ एमपी)- इस समय सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है,ऑडियो में सीईओ फ़ोन पर रोजगार सहायक को लात, जूता सहित अभद्र गलियों के साथ बर्खास्त करने की धमकी दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कथित रूप से यह ऑडियो सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर के तत्कालीन सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी का है, जो दुधमनिया ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को जन्म प्रमाण पत्र न बनाने व आदेशों का पालन न करने के कारण फ़ोन पर काफी अभद्र तरीके से बात कर रहे हैं और बर्खास्त करने की धमकी व कसमें खा रहे हैं। हालांकि ऑडियो वायरल होने के पहले ही रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है और सीईओ का ट्रांसफर रीवा जिले के हनुमना कर दिया गया है। लेकिन बड़े ओहदे पर बैठे अधिकारियों का अपने से छोटे स्तर के कर्मचारियों के साथ फोन पर इस तरह से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करना कहाँ से जायज है? ये समझ से परे है। हालांकि ईन्यूज़ एमपी डॉट कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नही करता है