छिंदवाड़ा (ईन्यूज़एमपी):- जुन्नारदेव थाना के डूंगरिया चौकी में चोरी की बंदूक के साथ पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक के अनुसार पिछले मार्च माह में होली के समय जिला गुना के जामनेर थाने में पदस्थ तत्कालीन टीआई मनीष डावर की सरकारी रिवाल्वर चोरी हुई थी। इस मामले में आरक्षक पवन पिता पन्तु लाल उइके के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया गया था। वर्तमान में गुना जिले के चिचौड़ा थाना में पदस्थ आरक्षक पवन उइके छुट्टियों में अपने घर मोरकुंड आया हुआ था। जिसको सूचना के आधार पर जुन्नारदेव पुलिस ने आरोपी आरक्षक पवन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 9 MM की सरकारी रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं । आरोपी आरक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।