enewsmp.com
Home सीधी दर्पण थाना स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न....

थाना स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-रामपुर नैकिन तहशीलदार आर पी त्रिपाठी, थाना प्रभारी डी एन राज की उपस्थित मे तहशीलस्तरीय शान्ति समिति कि बैठक पुलिस थाना परिषद के सभाकक्ष मे सायं आयोजित हुई। बैठक मे उपस्थित सदस्यों को बैठक आयोजित किये जाने का उद्देश्य बताते हुये कहा गया की इद-उल-फितर का त्योहार शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाया जाये। सदस्यों को बताया गया की जिले मे सभी समुदायो के त्योहारो का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण मे किये जाने का इतिहास रहा है। राजेन्द्र गुप्ता के द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी शान्ति समित के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि त्योहार के आयोजन के दौरान प्रशासन का पूरा सहयोग रहता है। गत वर्ष के भाति इस वर्ष भी इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाया जाये। वही आवश्यक व्यवस्थाओ कि चर्चा एवं दिये गयें सुझावो पर कार्यावाही कियें जाने का निर्णय लिया गया। जिस मे पेंय जल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनायें रखने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अकबर खान के द्वारा अवगत कराया गया कि रामपुर नैकीन मुख्यालय के अलावा भी ग्राम पिपराव , कुड़िया, पोस्ता , कुशमहर , मे भी ईद के नवाज का आयोजन होगा सभी स्थानो का समय अलग-अलग होता है। अतः आयोजन स्थलो पर बिजली/पानी, सफाई कि व्यवस्था कराई जायें। अन्त मे तहशील दार आर पी त्रिपाठी के द्वारा कहा गया कि समस्त स्थलो हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट गठित होते है तथा संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रो मे साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनायें रखना सभी का कर्तब्य है वहीं जेई. विद्युत मंडल रामपुर नैकीन बघवार को विद्युत व्यवस्था सही बनाये रखने हेतु फोन के माध्यम से तहशीलदार आर पी त्रिपाठी द्वरा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान विभिन्न अंचलो से आयें हुयें समस्त वर्गो के आमजन, एवं अधिकारी उपस्थित रहे

Share:

Leave a Comment