सीधी (ईन्यूजएमपी) - 28 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत बतौर सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने पत्रकारो से मुखातिब होते हुये कहा की:- पूरे जिले का भ्रमण करने के उपरांत क्षेत्र की वास्तविक स्थिति समझेंगें व सरकार की योजनाओ का सही तरीके से क्रियान्वयन हो इसके लिये प्रयास किये जायेगे। जनता के लिये प्रसाशन सुलभ हो ये सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होगी, जो भी विकास कार्य चल रहे है उन्हे समय पर पूर्ण करना रेल्वे,हाइवे के भू -आर्जन व वन विभाग के विस्थापन पर ध्यान देगे। अधिकारियो व जन प्रतिनिधियो से चर्चा कर जिले की प्रथमिकताओ को तय कर कार्य करेगे साथ ही प्रशासनिक कसावट सुनिश्चित करने के लिये प्रयास किये जायेगे।