सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार ने आज सीधी कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद ईन्यूज़एमपी से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की:- सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।मैं आमजनों के लिये हर वक्त उपलब्ध रहूंगा। दिलीप कुमार 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं इससे पहले वो अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर में पदस्थ थे। वे बतौर सीईओ जिला पंचायत जबलपुर, अपर कलेक्टर विदिशा, बालाघाट, सिंगरौली जैसे जिलों में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। जैसा की ज्ञात है - 21 जून को राज्य शासन ने 35 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया था, जिसमें अभय बर्मा को सीधी कलेक्टर से उप सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया था और दिलीप कुमार को सीधी कलेक्टर बनाया गया था