सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर अभय वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय जन सुनवाई का सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के साथ एकीकरण किया गया है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक जन सुनवाई की जाती है। आवेदक जिला पंचायत सीधी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों से आवेदन पत्र में मोबाइल व आधार नम्बर एवं पूर्ण पता अंकित करना अनिवार्य है। आवेदन का ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक दिए गए मोबाइल नम्बर पर भेज दिया जावेगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र के निराकरण की जानकारी सीएम हेल्प लाईन के ऑनलाईन पोर्टल या सीएम हेल्प लाईन नम्बर 181 से प्राप्त कर सकते हैं। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का पोर्टल में एकीकरण के पश्चात लेवल अधिकारी प्राप्त शिकायतों का अवलोकन एवं निराकरण कर सीएम हेल्पलाईन की लागिन आईडी के माध्यम से कर सकेंगे। जिले के अधिकारीगण जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत में संलग्न दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं और अलग से हार्डकापी नहीं भेजी जाएगी। ऑनलाईन पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित निराकरण करने वाले विभागों के अधिकारियों की यूजर आईडी में प्रेषित किया जा रहा है।