enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चूल्हा चौका छोड़कर ....घर से वाहर महिलाएं

चूल्हा चौका छोड़कर ....घर से वाहर महिलाएं

(enewsmp.com) भारतीय सामाजिक पर्दाप्रथा के चलते चूल्हा चौका तक सीमित घरों में कैद महिलाएं अव देहलीज से बाहर निकल चुकी हैं और वे खुद आत्मनिर्भर वन चुकी हैं । कलेक्टर अभय वर्मा के निर्देशन में आजीविका मिशन सीधी के जिला परियोजना समन्यवक डॉक्टर आर. एस. बघेल द्वारा 4 चयनित स्वसहायता समूह सदस्यों को बैंक सखी का प्रशिक्षण दिया जाकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक एवं यू.बी.आई में किओस्क हेतु 22 महिलाओं ने कियोस्क प्रारंभ किया है।जिसमें एमपी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसमें ग्रामीणों को निकटतम बैंकिंग प्रदान किया जा रहा है।जिससे परोक्ष-अपरोक्ष महिलाओं को भी कार्य के साथ जीवन यापन सुधारने में मदद मिल रही है साथ ही नगद रहित व्यवहारों को भी शासन की मंशा अनुसार गति प्रदान की जा रही है

महिला सशक्तिकरण का यह अनूठा नवीनीकरण कार्य ग्राम उदय से भारत उदय के दौरान किया गया है।

Share:

Leave a Comment