enewsmp.com
Home क्राइम अपहरण व मारपीट के प्रकरण में आरोपी को 2-2 वर्ष कारावास

अपहरण व मारपीट के प्रकरण में आरोपी को 2-2 वर्ष कारावास

खण्डवा(enewsmp.com)-12 फरवरी को फरियादी रामचन्द्र ने थाना छैगांवमाखन में रिपोर्ट दर्ज करायी थी की दो अज्ञात बदमाश मुंह पर कपडा बांधकर आये व उनको मोटर साइकल पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गये एवं जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना छैगावमाखन पर अपराध क्रं. 30/16 धारा 365 323 506 34 भा.द.वि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी| विवेचना के दौरान सायबर सेल शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय खण्डवा का सहयोग प्राप्त कर आरोपी दिनेश पिता रामचन्द्र गुर्जर निवासी मलगांव एवं अन्य 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर,विवेचना के बाद न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।जहाँ से आरोपी दिनेश पिता रामचन्द्र गुर्जर,प्रदीप सोनकर एवं विनीत तिवारी को 2-2 वर्ष के कारावास एवं 1000-1000/- रु. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर स.उप निरीक्षक शिवराम पाटीदार,आर. जितेन्द्र राठौर को पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

Share:

Leave a Comment