(enewsmp.com)सीधी- बहरी थाना अंतर्गत 5 दिसंबर को बहरी निवासी श्यामवती साहू पति राजकुमार साहू घर के अंदर मृत अवस्था में विस्तर पर मिली थी। जिसमें पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जहां गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई थी|जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 302 के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को सिहौलिया गांव निवासी राजभान सिंह पिता हरिवंश सिंह गोंड 40 वर्ष पर पुलिस को आशंका हुई किंतु आरोपी के द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह किया जाता रहा। पुलिस ने आरोपी के मोबाईल काल डिटेल के आधार पर पूंछतांछ शुरू की जिससे पुलिस की लगातार पूंछतांछ से तंग आकर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।बहरी पुलिस उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत की जहां से वारंट तैयार कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है|