enewsmp.com
Home क्राइम अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर 6 ट्रकों को राजसात करने का आदेश....

अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर 6 ट्रकों को राजसात करने का आदेश....

(enewsmp.com)-खनिज विभाग द्वारा गत दिनों अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर 6 ट्रकों को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।छतरपुर के सहायक खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया है कि जिला कलेक्टर रमेश भण्डारी द्वारा राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग को अवैध खनिज का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सतत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इस क्रम में थाना प्रभारी हरपालपुर द्वारा द्वारा रेत के 6 ट्रक परिवहन करते पाये जाने पर अभिवहन पास की जांच खनिज अधिकारी से कराई गई। जांच में उक्त अभिवहन पास कूटरचित एवं गलत पाये गये। छतरपुर जिला कलेक्टर श्री भण्डारी ने खनिज अधिकारी को म.प्र. गौण खनिज संशोधन नियम 1996 के नियम 53 के तहत 6 ट्रकों क्रमशः यूपी 77 एएन 3094, यूपी 78 बीटी 3634, यूपी 78 सीएन 6084, यूपी 78 सीटी 7371, यूपी 78 सीटी 7343 एवं यूपी 91 टी 5959 को राजसात की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

Share:

Leave a Comment