enewsmp.com
Home क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार वारंटी....

पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार वारंटी....

(enewsmp.com)-हरी अगरिया निवासी ग्राम दादर सन 1994 मे शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप पुलिस चौकी पथरौला मे अपराध क्रमांक 73/94 धारा 353 294, 332,506 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लंबे समय से जारी थी लेकिन आरोपी पुलिस को लंबे समय से चकमा देने में कामयाब रहा था।मुखबिर की सूचना पर आज पथरौला चौकी प्रभारी आर पी त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक राजलाल,आरक्षक मरावी व डायल 100 के माध्यम से हरि अगरिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share:

Leave a Comment