enewsmp.com
Home क्राइम जेल के अंदर कैदी ने की खुदकुशी ..सुरक्षा पर सबाल , दो प्रहरी निलम्वित

जेल के अंदर कैदी ने की खुदकुशी ..सुरक्षा पर सबाल , दो प्रहरी निलम्वित

सीधी ( ईन्यूज एमपी डाटकाम) जिला जेल में कैद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जेल प्रशासन ने मामले में लापरवाही वर्ते जाने के आरोप में दो जेल प्रहरियों को निलम्वित कर दिया है ।
जेलर बी.यल शुक्ला ने ईन्यूज एमपीडाटकाम को बताया है कि जिला जेल में बंद अटल गुप्ता नामक कैदी को तीन दिन पहले बल्तकार के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात क्रमांक एक में रखा गया था कि औचक बीमारी का वहाना लगाकर बगल में दवाई लेने के बहाने खुदकूशी कर ली ।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नैतिक प्रकिया पश्चात शल परिजनों को सौंप दिया गया है , अब यंहा सबाल इस बात का है कि जेल के अंदर खुदकुशी करना कंही न कंही सुरक्षा के मामले में सबाल मड़रा रहा है , जरूर जेल की सुरक्षा में जिम्मेदार लोग अपने दायित्वों के प्रति सजग नही है

Share:

Leave a Comment