enewsmp.com
Home क्राइम फर्जी ऋण प्रकरणों में 3 बैंक अधिकारी सहित 3 बैंक ऐजेन्ट गिरफ्तार

फर्जी ऋण प्रकरणों में 3 बैंक अधिकारी सहित 3 बैंक ऐजेन्ट गिरफ्तार

1 करोडа10 लाख 65 हजार रुपयों से अधिक की राशि के फर्जी लोन का हुआ खुलासा


भोपाल enewsmp मध्यप्रदेश के खंडवा के कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जिले के विभिन्न थानों पर 28 प्रकरण दर्ज किये गये है जिनमेंаकरीबन 1 करोडа10 लाख 65 हजार रुपयों से अधिक की राशि के फर्जी लोन का खुलासा हुआ हैं। उपरोक्त 28 प्रकरणों की विवेचना हेतु गठित एसआईटी टीम द्वारा आज दिनांक को 1.5.17 को क्रमशः थाना कोतवाली, मोघटरोड एवं थाना पंधाना के कुल 12 अपराधों में भारतीय स्टेट बैंक पटैल चेंबर खंडवा के फील्ड आफिसर प्रदीप पिता बालासाहेब गावंडे 44 साल नि. केशव नगर खंडवा, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बाम्बे बाजार खंडवा के फील्ड आफिसर रमेशचंद पिता वीरजी कनोजे 56 साल नि. सेंधवा जिला बडवानी हाल वैकुण्ठनगर खंडवा एवं आन्ध्रा बैंक खण्डवा में तत्समय पदस्थ बैंक मैनेजर अजय कुमार पिता नरेश मिश्रा 33 साल हाल आन्ध्रा बैंक बुरहानपुर को गिरफ्तार किया गया हैं।аउपरोक्त बैंक कर्मियों के अलावा बैंक ऐजेन्ट लखन पिता दशरथ राठोर नि. गोराडिया, श्रीपाल पिता मंगू राजपूत नि. टिटगांव, महेन्द्र पिता देवेसिंह तवर नि. टिटगांव को दि. 30.4.17 को थाना कोतवाली के अप.क्रं. 268/17 एवं 283/17 में गिरफ्तार किया गया हैं।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░