रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से महज एक किलोमीटर दूर रीवा- डिभौरा स्टेट हाइवे पर स्थित इटौरा कस्बे में नाटकीय अंदाज में घटनाक्रम हुआ। एक युवक ने शराब पीने के बाद अपने ही साथी को गाली मार कर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पीटना शुरु कर दिया। जिसमें घायल साथी ने भी पीटते हुए आरोपी की कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर फोटो खिंचवाई, सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना में गोली लगने वाला घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपी को जबलपुर रेफर किया गया है। बताया गया है कि रविवार की दोपहर इटौरा कस्बे में कुछ दोस्त शराब पी रहे थे। तभी गांव के नीरज त्रिपाठी से प्रशांत मिश्रा को विवाद हो गया। इसी दौरान विद्याशंकर ओझा आकर दोनों को अलग कर दिया। इसी बात पर प्रशांत मिश्रा ने विद्याशंकर को गोली मार दी। गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। जिसे खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटने लगे। यह देख घायल साथी आरोपी ने भी मारपीट करते हुए कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर फोटो खिंचवाई और सेल्फी लेकर वायरल की। घायल विद्याशंकर ओझा को दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपी प्रशांत मिश्रा को जबलपुर रेफर किया गया है।