शिवपुरीenewsmp:-शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत कलोथरा फाटक के पास एबी रोड पर आज सुबह एक ट्रक और कार की भिंडत में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची घायल है। कार में बैठे आठ लोग गुजरात से भिंड जा रहे थे तभी आज सुबह इनकी कार सामने से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी। इस भिंडत में कार में बैठे पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो की इलाज के लिए लाने पर रास्ते में इन्होंने दम तोड दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।