enewsmp.com
Home क्राइम 2 किलो गाँजे के साथ आरोपी को बहरी पुलिस ने किया गिरिफ्तार

2 किलो गाँजे के साथ आरोपी को बहरी पुलिस ने किया गिरिफ्तार

enewsmp.comसीधी-बहरी- मुखबिर की सूचना पर बहरी पुलिस ने 2 किलो गाँजे के साथ आरोपी जलील अंसारी पिता मोहम्मद जलालुद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी जेठुला थाना बहरी को हिरासत में लिया है। उसके कब्जे से उसके निजी वाहन महिंद्रा अरमाडा क्रमांक MP53 D0212 से 2 किलोग्राम गांजा के साथ ग्राम आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी को गाँजे के साथ सिहौलिय के तरफ लेकर जाते समय जेठुला सिहौलिय तिराहे पर बहरी पुलिस द्वारा घेरावांदी कर पकड़ा गया,तथा गांजा व वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी हैं आरोपी के विरुद्ध लंबे समय से शिकायत मिल रही थी जिस पर 4-5 दिन पूर्व सुबह में इसके घर पर भी दविश देकर तलाशी ली गयी थी लेकिन कार्यवाही नाकाम रही तभी से इसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुखबीर लगाये गए थे ।मुखबिर सूचना पर ही आज ये कार्यवाही की गयी हैं। जप्त शुदा वाहन राजसात किये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं जप्तशुदा गांजे की कीमत लगभग10 हजार रुपये हैं।

Share:

Leave a Comment