enewsmp-मध्यप्रदेश के खण्डवा पुलिस कप्तान नवनीत भसीन के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अवैध हंथियारो की तस्करी करने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।पकडे गये आरोपी थानसिंह उर्फ रमेंश पिता मिशरिया भिलाला नि. पाचोरी जिला बुरहानपुर से पुलिस द्वारा रिमाण्ड अवधि में पूछताछ पर आरोपी द्वारा ग्राम पाचोरी के त्रिलोकसिंह पिता सुलतानसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी जिला बुरहानपुर, अनिलसिंह पिता गुलाबसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी जिला बुरहानपुर, सरताजसिंह पिता धरमसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी जिला बुरहानपुर, अमानतसिंह पिता रेवलसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी जिला बुरहानपुर द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण करना व उसे 5000 रु. मजदूरी देकर उक्त हथियार महोबा उ.प्र. डिलिवरी देने हेतु भेजना बताया गया। आरोपी थानसिंह द्वारा बताई गई जानकारी तस्दीक उपरांत एक पुलिस टीम तैयार कर ग्राम पाचोरी जिला बुरहानपुर रवाना की गई। उक्त टीम द्वारा दबिश देकर अनिलसिंह पिता गुलाबसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी जिला बुरहानपुर, सरताज सिंह पिता धरम सिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी जिला बुरहानपुर, अमानतसिंह पिता रेवलसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी जिला बुरहानपुर को पकडा गया व गांव के बाहर लेजाकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों द्वारा मोहना नदि की खाई में अवैध हथियारों का निर्माण करने की बात स्वीकारते हुये हथियार निर्माण के औजार निर्माण स्थल के आस पास ही छुपाकर रखना बताया। टीम द्वारा आरोपियों को साथ लेजाकर अवैध हथियार निर्माण स्थल से दो लोहे के ठीये, छैनी 2 नग, कानस 15 नग, लोहे की छोटी प्लेट, हाथ पंखे भट्टी जलाने के दो नग, आरी की पत्तियां 11 नग, पीतल की फोल्डेड प्लेट 1 नग, स्प्रिंग 23 नग, राउण्ड का खाली केस 1 नग, लोहे की तीन इंच की छडी 29 नग, लोहे की नालीदार पट्टियां 4 नग, अर्धनिर्मित मैगजीन 4 नग, पीतल की 3 इंच की गोल छडी 2 नग, अर्धनिर्मित फायरिंग पिन 3 नग, ड्रिल मशीन का फर्मा, लोहे में छेद करने का औजार 3 नग, आरी लगाने का हत्था 2 नग, हथौडी 2 नग, लोहा सीधा करने की टामी 1 नग, सणडी 2 नग, औजार रखने के प्लास्टिक कवर, रेजमाल के टुकडे, पिस्टल के लोहे के फर्मे 5 नग, लोहे की 9X2.5 इंच की ठोस प्लेट, तांबा व लोहे के तार व अन्य औजार जप्त किये गये एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी त्रिलोकसिंह जो कि मुख्य आरोपी होकर हथियारों का सप्लायर हैं, उसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि वह ग्राम नीमखेडी थाना सोनाला जिला बुलढाना महाराष्ट्र में छुपा हुआ है, उक्त सूचना पर टीम द्वारा ग्राम नीमखेडी में दबिश दी गई। उक्त ग्राम के सिकलीकर समाज के कई महिला पुरुष इकट्ठे हो गये जिसका लाभ उठाकर आरोपी भीड में से फायर करते हुये जंगल के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस द्वारा जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जवाबी कार्यवाही नहीं की गई। आरोपी त्रिलोकसिंह के विरुद्ध थाना सोनाला पर धारा 353 186 भादवि. तथा 28 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कराया गया हैं। प्रकरण में फरार आरोपी त्रिलोक सिंह की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं ।