enewsmp.com
Home क्राइम कोयला मालगाड़ी(ट्रेन)की चपेट में आने से युबक की मौत

कोयला मालगाड़ी(ट्रेन)की चपेट में आने से युबक की मौत

सिंगरौलीenewsmp.comजिले के माजन मोड़ गायत्री मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एनटीपीसी कोल रैक गार्ड दिलीप सिंह की मौत, सुबह 6:00 बजे 2:00 बजे शिफ्ट की ड्यूटी कर रहा युवक कोयला मालगाड़ी के चपेट में आने से दो हिस्सों में कट गया युवक, वही मौके पर उसकी मौत हो गई है,

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि दिलीप सिंह कोयला मालगाड़ी से कोयला चोरी को रोकने हेतु ड्यूटी किया करते थे परिवार में माता- पिता पत्नी के साथ 7 माह की बच्ची भी है,

मौके पर 100डायल व सिटी कोतवाली - थाना बैढन पुलिस एवं एनटीपीसी CISF के जवान पहुँचे, स्थानीय रिस्तेदार एवं ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गई,

Share:

Leave a Comment