सीधी enewsmp.com जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लौआ के बदैला में खेत में स्थित कुआँ में गिरा था मगरमच्छ,आज मंगलवार को बदैला के ग्रामीणों गेंहू काटने खेत में गये थे तब कुआँ में दिखा मगरमच्छ,कई दिनों से कुआँ में मगरमच्छ गिर जाने की आशंका , ग्रामीणों ने इसकी सुचना सोन घड़ीयाल को दी सोन घड़ीयाल के कर्मचारी मौके पर पहुँचे कर रेस्कुय ऑपरेशन कर मगरमच्छ को सुरक्षित निकाल कर मगरमच्छ को सोन घड़ियाल जोगदह घाट में छोड़ दिया गया है,