भोपाल enewsmp.com मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक परिवार पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. किशनपुरा गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को गोविंद आदिवासी के घर उस समय चीखपुकार मच गई, जब करीब सात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में गोविंद और उसकी पत्नी सहित परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. गोविंद का बेटा मनोज, दोनों बहू रश्मि और आरती और एक अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर दिल दहला देने वाला नजारा है. वहां जगह-जगह खून बिखरा हुआ है. वहीं, चार लोगों की हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. नरयावली थाना प्रभारी रमजू उईके ने बताया कि घटना के कारणों और हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है