भोपाल enewsmp.com कटनी हवाला कांड में आरोपी सतीश सरावगी को पुलिस ने गुरुवार दोपहर जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर कटनी ले आई। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान पुलिस रिमांड लेने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से गरीबीरेखा कार्डधारी रजनीश तिवारी के नाम से एसके मिनरल्स फर्म बनाकर और फिर एक्सिस बैंक में खाता खोल करोड़ों का लेन-देन किया गया था। मामले का खुलसा उस समय हुआ जब कर्मचारियों को आयकर के नोटिस मिलने शुरू हो गए। बाद में ईडी ने मनी लांर्डिंग का मामला भी दर्ज कर लिया था। दो महीने से था फरार रजनीश तिवारी के नाम पर खोली गई एसके मिनरल्स फर्म में शिव आराधना इंटरप्राइजेज फर्म से 8 करोड़ 91लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया। यह फर्म शिवाजी नगर निवासी संदीप बर्मन के नाम से खोली गई। 5 जनवरी को संदीप को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कहा कि वो मनीष और सतीश सरावगी के यहां काम करता है। इसके बाद सरावगी बंधुओं को धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया गया था। सतीश सरावगी 5 जनवरी से फरार था। पत्नी को छोड़ने गया था स्टेशन, पुलिस को देखकर भागा पुलिस ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की लोकेशन जबलपुर में मिल रही थी। गुरुवार को सतीश पत्नी सहित कार से रसल चौक (जबलपुर) के पास देखा गया। पुलिस को देखते ही कार की रफ्तार बढ़ा वो स्टेशन की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे प्लेटफार्म नंबर-6 के बाहर से पकड़ लिया। स्टेशन के बाहर इस दौरान हंगामे की भी स्थिति बन गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी को गुरुवार को कटनी जाना था, उसे ही छोड़ने वो आया था।