[enewsmp.com] मध्य प्रदेश के धार जिले में चार दिन से लापता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विभाग प्रमुख मंदार फडणीस का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एबीवीपी नेता मंदार फडणीस 25 फरवरी से अपने घर से लापता था. परिजनों ने नौगांव पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी मंदार का शव मंगलवार शाम को इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर ग्राम जैतपुरा के पास एक वेयर हाउस में मिला. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया. पिता रामचंद्र ने कपड़ों और अंगूठी से मंदार के शव की पहचान की. मंदार के मोबाइल की आखिरी लोकेशन खिचलीपुर के पास मिल रही थी, जबकि शव जैतपुरा के पास मिलने से किसी गहरी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंदार के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृृत जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा.