enewsmp.com
Home क्राइम रीवा :-कट्टा व 4 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरिप्तार

रीवा :-कट्टा व 4 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरिप्तार

रीवा:- जिले के पुलिस थाना विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्र को मिली सफलता ,कट्टा व 4 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरिप्तार आरोपी प्रदीप सिंह गिरिप्तार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र 36 वर्ष निवासी बरहा थाना बैकुंठपुर हाल आनंद नगर बोदाबाग का निबासी है ,कट्टा व 4 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया आरोपी किसी गम्भीर वारदात करने के फिराक मे था आरोपी,विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा आरोपी के बिरुध्य अपराध क्रमांक 56/17 धारा 25,27 आर्म्स act कायम कर कट्टा मिलने तथा शहर मे इसकी सप्लाई के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी मिली है ,जिससे हथियारों के सम्बन्ध मे हो सकता है बड़ा खुलासा,

Share:

Leave a Comment