enewsmp.com
Home क्राइम उदयन का साथ देने वाले बैंक अफसर हुए गायब

उदयन का साथ देने वाले बैंक अफसर हुए गायब

enewsmp.comसीरियल किलर उदयन का बैंक ट्रांजेक्शन में साथ देने वाले अफसर राजधानी से गायब हो गये हैं. पुलिस ने उदयन से बैंक खातों के बारे में पूछताछ की है. उदयन ने पुलिस को बताया है कि उसने किस तरह से बैंक से पैसों को निकाला है. उदयन ने तत्कालीन बैंक अधिकारियों के नाम भी लिये हैं. उदयन के बताए नाम के आधार पर पुलिस ने उन अधिकारियों से पूछताछ के लिए बैंक से संपर्क किया तो प्रबंधन से जवाब मिला कि अधिकारी फिलहाल छुट्टी पर हैं.
सूत्रों की माने तो उदयन ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया और फेडरल बैंक के चार अधिकारियों के नाम लिये हैं. वे चारों अधिकारी फिलहाल किसी न किसी कारण से राजधानी से गायब हैं. इसकी वजह से पुलिस की जांच धीमी हो गई है. इस मामले पर एएसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि बैंक अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है. जांच के बाद अधिकारियों की संलिप्तता पर स्थिति साफ हो पाएगी. उनका कहना है कि किसी भी परिस्थिति में दोषियों के बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस के मुताबिक उदयन ने साल 2010 में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी. उसके बाद फेडरल बैंक गया और एफडी का ब्याज निकालने की प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान जब बैंक अधिकारियों ने उसके माता पिता के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वे बीमार हैं.
बैंक ने ध्यान नहीं दिया और फर्जी दस्तखत को सही मानकर उदयन को पैसे दे दिए. इसके बाद उदयन लगातार फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से चेक के सहारे पैसों की निकासी करता रहा. इस तरह से उदयन ने 70 चेकों का इस्तेमाल किया

Share:

Leave a Comment