enewsmp.com
Home क्राइम दिनदहाड़े की किसान की हत्या, दोनों आरोपी फरार

दिनदहाड़े की किसान की हत्या, दोनों आरोपी फरार

भोपाल;- लो-फ्लोर बस में सफर कर रहे एक किसान की दिन-दहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हैं बैरसिया निवासी कमल सिंह पेशे से एक किसान है. कमल सिंह अपने जीजा के साथ लो फ्लोर बस से एलबीएस अस्पताल से बैरागढ़ के लिए जा रहे थे. अगले स्टॉप पर जीपीओ से दो जेब कतरे बस में बैठे और कमल की जेब से पर्स चोरी कर लिया. कमल ने जब इसका विरोध किया, तो एक आरोपी ने कमल पर चाकू से हमला कर दिया
शोर मचने पर ड्राइवर ने कोहेफिजा थाने से चंद मिनट की दूरी पर बस को रोका. घटना के समय बस में तकरीबन 50 लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश नहीं की. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए और इधर ड्राइवर और कंडक्टर भी बस को छोड़कर भाग निकले.
कोहेफिजा थाने से चंद मिनट की दूरी पर हुई घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधिकारी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Share:

Leave a Comment