रीवा- विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां त्योंथर न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश ने 5 अरब रुपए की फिरौती की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पत्र प्रयागराज जिले के बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह के नाम से भेजा गया है। पत्र में आरोपी ने खुद को दस्यु सरगना हनुमान के गिरोह का साथी बताया है। साथ ही 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे यूपी के बड़गड़ जंगल में पांच अरब की फिरौती रकम लेकर खुद पहुंचने का दबाव डाला है। घटना की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया ने तुरंत इस पूरे मामले की शिकायत सोहागी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में विशेष टीम को यूपी भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पत्र भेजने वाले का असली मकसद क्या है और उसने न्यायाधीश को ही क्यों निशाना बनाया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 👉 पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। आरोपी का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम प्रयागराज भेजी गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”