enewsmp.com
Home क्राइम इंद्राणी ने की हैं 5 शादियां! कसाब से पूछताछ कर चुके अफसर भी नहीं उगलवा पा रहे राज

इंद्राणी ने की हैं 5 शादियां! कसाब से पूछताछ कर चुके अफसर भी नहीं उगलवा पा रहे राज

मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस में पुलिस को अारोपी इंद्राणी मुखर्जी से पूछताछ करने में खासी परेशानी हो रही है। जबकि, पूछताछ करने वाली टीम में आतंकी अजमल कसाब से क्‍वेश्‍चनिंग कर चुके अफसर भी शामिल हैं। पुलिस की टीम अब इंद्राणी से पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्‍याम राय के सामने बिठा कर पूछताछ करेगी। खन्‍ना को कोलकाता से मुंबई लाया गया है और शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी कस्‍टडी मांगेगी। इस बीच, एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि इंद्राणी ने तीन नहीं, पांच शादियां की हैं।
खुद कमिश्नर कर रहे पूछताछ
जांच से जुड़े एक अफसर ने माना कि बेहद एक्सपीरियंस्ड मानी जाने वाली टीम भी पूछताछ में इंद्राणी को तोड़ नहीं पाई। उसने सभी सवालों का बेहद चतुराई से जवाब दिया। 1993 बम धमाकों के मामले का खुलासा करने वाले पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया खुद पूछताछ कर रहे हैं। मारिया ने गुरुवार को इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्याम और शीना के ब्वॉयफ्रेंड राहुल मुखर्जी से करीब 12 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी काफी कुछ छिपा रही है।
पूछताछ के दौरान इंद्राणी इस जिद पर अड़ी रही कि उसके वकील को भी वहां रहने दिया जाए। हालांकि, पुलिस ने उसकी यह डिमांड खारिज कर दी है। मारिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। पुलिस को हत्या की वजह के बारे में सही-सही पता है।

इंद्राणी ने शीना बन ब्रेकअप किया
पुलिस के मुताबिक, शीना की हत्या वाले दिन इंद्राणी, श्याम और संजीव खन्ना के मोबाइल की लोकेशन बता रही है कि तीनों हत्या के समय घटनास्थल पर ही थे। हत्या के बाद इंद्राणी ने ही शीना के ईमेल अकाउंट से रिलायंस मुंबई मेट्रो में उसका इस्तीफा भेजा। फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट किया। यहां तक कि राहुल को ब्रेकअप मैसेज भी भेजे। वहीं, संजीव खन्ना 23 अप्रैल 2012 को मुंबई आया और 25 अप्रैल को लौट गया। यानी सिर्फ मर्डर के लिए ही वह साथ गया था।

Share:

Leave a Comment