सीधी(ईन्यूज एमपी) - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने निर्वाचन प्रशिक्षण से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण 81 पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। अभिलेखीय पुष्टि सहित निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्रस्तुत प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीओ, पी1, पी2, पी3 का प्रशिक्षण दिनांक 20 मार्च से 23 मार्च 2024 तक संजय गांधी स्मृति स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सीधी (नया भवन) में 02 पालियों में 10 बजे से 1 बजे तक एवं 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया था। किन्तु उक्त प्रशिक्षण में 81 अधिकारी बिना कोई पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे, जिसमें 17 पीठासीन अधिकारी, 18 पी1 अधिकारी, 15 पी2 अधिकारी एवं 31 पी3 अधिकारी अनुपस्थित पाये गये हैं। संबंधित अधिकारियों का उक्त कृत्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के महत्वपूर्ण कार्य एवं म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) निमय 1965 के नियम 1,2,3 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में है तथा म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियमों के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में होकर दंडनीय है।