enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरकारी जॉब अलर्ट-SBI में 6160 पदों पर वैकेंसी,इंडियन नेवी सहित SSC ने कॉन्स्टेबल की भर्ती निकाली....

सरकारी जॉब अलर्ट-SBI में 6160 पदों पर वैकेंसी,इंडियन नेवी सहित SSC ने कॉन्स्टेबल की भर्ती निकाली....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के 6160 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर 21 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु-सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस: ऑनलाइन लिखित परीक्षा के साथ स्थानीय भाषा की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 रहेंगे। एग्जाम का ड्यूरेशन 60 मिनट रहेगा। जनरल इंग्लिश को छोड़कर, लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे।

अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

SSC ने कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर निकाली भर्ती


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव मेल और फीमेल भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है। सेवारत, रिटायर्ड या दिवंगत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे/बेटियों के लिए योग्यता में 11वीं कक्षा पास तक की छूट दी गई है।

आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल जबकि SC और ST वर्ग को 5 साल की छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस: उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
पीएसटी
मेडिकल एग्जाम
ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना पर क्लिक करें।
लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें।
फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर दें।
फॉर्म को डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

नेवी में 10वीं क्लास पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका


इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन मेट के 362 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 25 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से संबंधित ट्रेड में प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए। कैंडिडेट्स की आयु की गणना 26 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी: सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 18,000 से 56,900 रुपए तक वेतन मिलेगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

टेक्निकल असिस्टेंट समेत 153 पदों पर भर्ती


सेंट्रल वेयर हाउस कॉर्पोरेशन, नई दिल्ली ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत 153 पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cewacor.nic.in/ पर जाकर 24 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 18
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 05
अकाउंटेंट - 24
सुपरिटेंडेंट (जनरल) - 11
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 81
सुपरिटेंडेंट (जनरल) - 02
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 10
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 02
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/सीए/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 28 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: योग्य कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

सैलरी: चयनित अभ्यर्थी को 29,000 से 1,40,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1250 रुपए देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के यहां क्लिक करें।

असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 111 पदों पर वैकेंसी


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 111 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर 4 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

प्रोफेसर - 47 पद

एसोसिएट प्रोफेसर -50 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर -14 पद

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन/एमई/एमटेक/पीएचडी/ नेट पास होना चाहिए।

आयु सीमा: इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस: इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन शॉर्ट लिस्टिंग प्रोसेस/ऑनलाइन या ऑफलाइन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को 57 हजार 700 रुपए से लेकर 2 लाख 18 हजार 200 रुपए तक प्रति माह वेतन मिलेगा।

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को 2 हजार रुपए फीस देनी होगी। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के यहां क्लिक करें।

Share:

Leave a Comment