enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उमाभारती फिर फार्म पर सतना सहित 19 सीटों पर मांगी टिकट....

उमाभारती फिर फार्म पर सतना सहित 19 सीटों पर मांगी टिकट....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले ढाई सालों से कई बार मप्र सरकार को घेरते नजर आईं हैं। चाहे वह शराबबंदी का मामला हो या, ताले में बंद धार्मिक स्थानों का मामला हो। उमा खुलकर सरकार को हिदायतें देती नजर आईं और अब एक बार फिर उमा भारती ने विधानसभा चुनाव को लेकर 19 सीटों पर दावेदारी ठोकी है। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक लेटर वायरल हुआ। यह लेटर उमा भारती ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखा है। 25 अगस्त को लिखे गए इस लेटर में 19 सीटों पर उमा ने अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं। इस पत्र में पूर्व सीएम उमा भारती ने लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी। उमा का लेटर सामने आने के बाद बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए जिन 19 सीटों पर टिकट मांगे हैं, उनमें सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पोहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से ठा. भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावद से वीरेन्द्र पाटीदार, बहोरीबंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, भिण्ड मेहगांव से देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बडऩगर से संजय पटेल (चीकली वाले), बैतूल शहर से योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी से दुलीचंद उरैती शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment