enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गांवों में आज से 3 घंटे की बिजली कटौती, आदेश जारी

गांवों में आज से 3 घंटे की बिजली कटौती, आदेश जारी

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-सितंबर में भी अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। डेम भी पूरे नहीं भर पाए हैं। ऐसे में पन बिजलीघरों में बिजली संकट पैदा हो गया है। इसी को देखते हुए प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 3 घंटे बिजली कटौती करने का आदेश जारी कर दिया गया है। गांव में 10 घंटे की जगह सिर्फ 7 घंटे बिजली सप्लाई करने को कहा गया है। इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है।


कटौती का दूसरा बड़ा कारण इसकी मांग है। तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक होने के कारण बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट पहुंच गई है। पिछले साल इन्हीं दिनों में यह 10 हजार मेगावाट थी। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे बोले- पिछले साल से मांग 4 हजार मेगावाट अधिक है। सरदार सरोवर, इंदिरा सागर समेत तमाम पन बिजली घर पूरी क्षमता पर चल रहे हैं। इनसे 800 मेगावॉट बिजली बन रही है। अभी 3 दिन का शेड्यूल जारी किया है।


मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के पनबिजली घरों सहित अन्य हाइड्रल पावर स्टेशन से करीब 3000 मेगावाट बिजली मिल रही है।

Share:

Leave a Comment