भोपाल (ईन्यूज एमपी)-भाजपा से नाता तोड़कर शनिवार को कई दिग्गज कांग्रेस में शामिल होंगे। इनमें बड़ा नाम भाजपा के दो बार के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के चेयरमैन रह चुके भंवर सिंह शेखावत का है। एक दिन पहले भाजपा से इस्तीफा दे चुके कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस द्वारा शेखावत को बदनावर और वीरेंद्र रघुवंशी को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ शिवपुरी या फिर कोलारस विधानसभा से मैदान में उतारा जा सकता है। अभी बदनावर से मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विधायक हैं। इसी तरह दूसरी बार के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी समाज के अध्यक्ष हैं और उनका शिवपुरी और कोलारस में खासा प्रभाव है। कांग्रेस में शामिल होने वाले तीसरे बड़े नेता चंद्रभूषण सिंह बुंदेला हैं, बुंदेला के पिता सुजान सिंह उत्तरप्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं। चंद्रभूषण ने पिछला चुनाव उत्तरप्रदेश की ललितपुर विधानसभा से बसपा के टिकट पर लड़ा था जिसमें हार गए थे । ललितपुर और खुरई की सीमाएं लगी हुई है। कांग्रेस उन्हें खुरई से टिकट देने पर विचार कर सकती है। टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा से दो बार की जिला पंचायत सदस्य अनीता खटीक ओर उनके पति जिला पंचायत सदस्य प्रभुदयाल खटीक कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। अनीता ने भाजपा विधायक हरीशंकर खटीक के बेटे को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हराया था। प्रभुदयाल पूर्व में सपा से जतारा से चुनाव लड़ चुके हैं। शिवपुरी से तीन बार के जिपं सदस्य दिनेश सिंह परिहार भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। टिकटों को लेकर रायशुमारी के लिए मप्र कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह और कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू और सांसद सत्यगिरी उल्का भोपाल पहुंच गए हैं। सुरजेवाला से शाम को कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव के रणनीतिकार रहे सुनील कानुगोलू ने मुलाकात की और अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपी। दोनों में दो घंटे तक चर्चा हुई। कानुगोलू अपने प्रारंभिक सर्वे की जानकारी राहुल गांधी को दे चुके हैं। इसमें उन्होंने प्रदेश के 35% विधायकों की स्थिति ठीक न होने की जानकारी दी थी। इधर, भंवर जितेंद्र सिंह ने शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से उनके निवास पर मुलाकात की।